शामली, फरवरी 3 -- सोमवार को शहर में वाहनों का जाम लगने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। आये दिन शहर के बीच जाम लगने से दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित रहा है। दुकानदारों ने जिला प्रशासन से आये दिन लगने वाले जाम की समस्या का समाधान कराने की मांग की है। सोमवार दोपहर अचानक शहर के बीच वाहनों का भीषण जाम लग गया। जाम का मुख्य कारण शहर के बीच आने वाले वाले बडे बडे वाहन रहे, जो शिव चौक से होकर गुजरते है। जाम धीमानुपरा से प्रांरभ होकर भिक्की मोड, शिव चौक, हनुमान रोड, वर्मा मार्किट और वीवी इंटर कालेज रोड पर लगा रहा। जाम में फंसे वाहन चालकों को निकलने का रास्ता तक नही मिल सका। जाम खुलवाने के लिए लगाए गए ट्रेफिक पुलिसकर्मी भी मौके से नदारद मिले, जिससे जाम और भयंकर हो गया था। जाम से बचने के लिए दुपहिया वाहन चालक शह के बाजारों और गली...