मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में वर्षा जल संचयन और कचरा प्रबंधन पर 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसको लेकर 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर निगम को 20.37 करोड़ अनुदान मिला है। यह राशि टाइड व अनटाइड ग्रांट के रूप में मिली है। प्रावधान के अनुसार टाइड ग्रांट में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व स्वच्छता पर 30 फीसदी राशि खर्च होगी। इस राशि का उपयोग कचरा प्रबंधन व उसके निष्पादन के अलावा साफ-सफाई पर होगा। जरूरी संसाधनों की खरीद होगी। साथ ही पीने के पानी, वर्षा जल संचयन या जल पुनर्चक्रण कार्यों में 30 फीसदी राशि का उपयोग होगा। इसके अंतर्गत सोख्ता निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार व अन्य काम होंगे। अनटाइड ग्रांट की राशि मानदेय, भत्ता भुगतान से लेकर सरकारी बिल के बकाया भुगतान आदि पर खर्च होगी। दरअसल, अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 तक शहरी निकायो...