सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- सीतामढ़ी। मेहसौल थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी धंधे का संचालन की सूचना पर एसपी निर्देश पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मेहसौल थानाध्यक्ष मोहम्मद असदुल्लाह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के राजोपट्टी मस्जिद के पास एक पान गुमटी में छापेमारी कर 750 लॉटरी टिकट के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा है। वहीं धंधेबाज के पास से लॉटरी टिकट बेचकर जमा किया गया सात सौ रुपये भी बरामद किया गया है। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के मधुबन वार्ड 21 निवासी श्याम लाल साह के रूप में की गयी। पुलिस द्वारा लॉटरी संचालक पर की कार्रवाई के बाद अन्य संचालकों में हड़कंप मच गया। मेहसौल क्षेत्र में संचालित हो रहे अन्य लॉटरी की दुकानें आनन-फानन में बंद हो गयी। चंद मिनटों में लॉटरी दुकान से गुलजार बाजार विरान हो गयी। थानाध्यक्ष ने...