गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में दहशत बने लावारिस कुत्तों से लोगों को राहत मिलेगी। इसके लिए नगर आयुक्त ने कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। निगम ने लोगों की सुविधा के लिए 9650934500 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। शहर में लावारिस कुत्तों से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कॉलोनियों में कुत्ते झुंड बनाकर घूम रहे हैं। लोगों की इस समस्या को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संज्ञान लिया। उन्होंने निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को लावारिस कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में दो एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इनमें हर माह 1500 से अधिक कु...