मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- शहर में बढ़ते ठंड के बीच शहर में लावारिस कुत्तों का आतंक भी बढ़ गया है। हर रोज करीब 100 से अधिक लोग लावारिस कुत्तों के काटने पर सदर अस्पताल में एंटी रेबिज की सुई लगवाने पहुंच रहे हैं। हालत यह है कि आउटडोर में एंटी रेबिज की सुई लगाने के लिए अलग वार्ड खोल दिया गया है। शहर में कुत्तों के आतंक का कहर सुबह टहलने घर से निकले लोगों पर, बस स्टैंड जाने , स्कूल जाने के क्रम में, रात में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन जाने के क्रम में देखा जा रहा है। लावारिस कुत्तों का झुंड राहगीर को काट ले रहा है। शहर के कुंदन कुमार, नीरज कुमार, अशोक श्रीवास्तव आदि ने बताया कि सबसे अधिक मधुबन छावनी चौक, धर्मसमाज चौक, ज्ञानबाबू चौक, बस स्टैंड व बलुआ चौक रोड व गांधी मैदान में इनकी दहशत है। चांदमारी की मंजू देवी का कहना है कि बच्चा घर से स्कूल जाने के...