अलीगढ़, जनवरी 21 -- अलीगढ़, संवाददाता। नोएडा हादसे के बाद भले ही सरकारी सिस्टम सतर्कता की बात कर रहा हो, लेकिन शहर की हकीकत इससे उलट है। महानगर में जगह-जगह खुले नाले, गहरे गड्ढे, सड़क पर बिखरी निर्माण सामग्री और सड़कों के बीच खड़े पोल किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। आबादी के बीच चल रहे ये कार्य लोगों की जान को हर पल खतरे में डाल रहे हैं। सराय रहमान इलाके में घनी आबादी के बीच खुला नाला वर्षों से लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। बारिश के मौसम में हालात और बदतर हो जाते हैं, कई हादसे हो चुके हैं। इसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। मैरिस रोड पर खुले नाले और सड़क पर फैली निर्माण सामग्री दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। इसी प्रकार रामघाट रोड पर स्कूलों के बाहर खुले नाले बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। रेलवे रोड पर नाला निर्मा...