जमशेदपुर, मार्च 7 -- शहर में जल्द ही नया टाउन प्लान लागू होगा। इसे बनाने में लगभग छह महीने का समय लगेगा। जिला प्रशासन की निगरानी में टाउन प्लान बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उपायुक्त के निर्देश पर जिलास्तरीय टीम का गठन किया गया है। इसके तहत नये भवन निर्माण पर निगरानी की जाएगी। नया टाउन प्लान बनाने के लिए सर्वे भी किया जाएगा। सर्वे में शहर के कंपनी कमांड एरिया के लिए मास्टर प्लान बनाया जाएगा। इसके लिए टाटा यूआईएसएल और जेएनएसी के इंजीनियर और टाउन प्लानरों की टीम बनाई गई है। यह टीम सर्वे के दौरान चिह्नित करेगी कि किन इलाकों में रिहायशी और किन इलाकों में कॉमर्शियल भवन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही ग्रीन एरिया भी चिह्नित किए जाएंगे, जहां पार्क और ग्रीन पट्टी बनाई जा सके। छह महीने बाद नया टाउन प्लान लागू होने के बाद नक्शा पारित करने के पहले चिह्...