मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विभूति पंडित सहदेव झा स्मृति मंच की ओर से रविवार को ब्रह्मपुरा चौक स्थित एक निजी होटल के सभागार में पं. सहदेव झा स्मरण दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में मंच से स्वतंत्रता सेनानी पंडित सहदेव झा को नमन करते हुए अपना भाषण शुरू किया था। इसके बाद यह गुमनाम नाम देश स्तर पर चर्चित हो गया। उन्होंने कहा कि पं. सहदेव झा की मूर्ति सरकारी संस्थान, पार्क या सरकारी कार्यालय परिसर में स्थापित की जानी चाहिए। इसके लिए आयोजन समिति के सदस्य डीएम से मिलकर प्रस्ताव दें और स्थानीय विधायक-विधान पार्षद इसे सदन में उठाएं। मैं भी इस प्रस्ताव को अपने सदन में रखूंगा। बीआरएबीयू क...