दरभंगा, दिसम्बर 21 -- वी लहेरियासराय, । दरभंगा के लोगों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे दरभंगावासियों को अब राहत मिल सकती है। बड़े शहरों की तर्ज पर दरभंगा में भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने जिले के प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सीसीटीवी कैमरा लगावाने का निर्णय लिया है। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुरक्षित सुशासित शहर परियोजना अन्तर्गत दरभंगा शहर में सीसीटीवी परियोजना एवं ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली के कार्यान्वयन संबंधी कार्यवाही की गई है। इसमें निर्णय लिया गया कि शहर के 39 स्थलों पर सीसीटीवी और ट्रैफिक सिग्नल लगवाया जायेगा। इनमें लोहिया चौक, बाकरगंज चौक के पास, राधाकृष्ण मंदिर, जेल कोना, अहिला जाने वाला रोड, बलभद्रपुर मोड़, बंगाली ट...