कोडरमा, नवम्बर 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि झुमरी तिलैया शहर शाम होते ही अंधेरे में डूब जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के लगभग सभी 28 वार्डों में लगभग 3000 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगायी गई थीं। इसमें आधे से अधिक लंबे समय से खराब पड़ी हैं। दूसरी ओर, मेंटेनेंस न होने से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मुख्य सड़कों पर दुकानों की रोशनी से किसी तरह आवाजाही होती है, पर वार्डों और गलियों में स्थिति अत्यंत बदतर है। लोग रात के समय अंधेरे में आने-जाने को मजबूर हैं। झारखंड में स्ट्रीट लाइट लगाने और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी डबल ईएसएल कंपनी को सौंपी गई थी। कंपनी ने झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में भी लाइटें लगाईं थीं और लिखित तौर पर नियमित मेंटेनेंस का वादा किया था। लेकिन कंपनी ने धीरे-धीरे जिम्मेदारी निभाना छोड़ दिया, जिसके कारण शहर की अधिकांश स्ट्री...