शामली, फरवरी 16 -- शामली। शनिवार को शहर में भीषण जाम लगने से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पडा। जाम इतना भीषण था कि वाहन चालक जाम में घंटों फंसे रहे और उनको निकलने तक का रास्ता नही मिल सका। जाम की सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस ने कमान संभाली और ट्रेफिक पुलिस के साथ मिलकर जाम को खुलवाया गया। शनिवार को शहर के वीवी इंटर कालेज से जैन समाज की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा में अनेकों झांकिया शामिल रहने से शहर के वीवी इंटर कालेज रोड पर रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया। जिसके बाद वाहन चालकों के लिए वनने हो गया और शहर में भीषण जाम लग गया। गन्ना वाहनों और अन्य वाहनों के पहुंचने से लोगों को निकलने तक का रास्ता नही मिल सका। जाम वीवी इंटर कालेज से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, कबाडी बाजार, विजय चौक और अजंता चौक तक लग गया। जाम में फंसे वाहन चालकों को न...