कोडरमा, अप्रैल 19 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से लोगों में हड़कंप मच गया है। जहां-तहां अस्थायी दुकानें, गुमटी लगाने व वाहनों को खड़ा करने को लेकर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद लोगों में हडकंप है। शनिवार को भी नगर परिषद झुमरी तिलैया द्वारा स्टेशन रोड से सामंता पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान कई ठेले व अस्थायी दुकानों को हटाया गया। साथ सड़क किनारे लावारिश हालत में पडे करीब आधा दर्जन गुमटी व स्टॉल को जब्त किया गया। इस संबंध में सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि शहर जाम की समस्या को लेकर शहर के तीन स्थानों झंडा चौक ओवरब्रीज के नीचे, चांडक प्लेस के पास, पूर्मिणा टॉकिज के सामने पार्किंग जोन का...