सिमडेगा, मई 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने और शहर को जाम मुक्त बनाने पर चर्चा की गई। डीसी ने एनएच के दोनों ओर फ्लैंक बनाने का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावे पंडरीपानी स्थित पुल को भी एक सप्ताह में मरम्मत करने का निर्देश दिया। शहर को जाम मुक्त रखने के लिए डीसी ने 15 दिनों तक लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके अलावे एनएच के दोनों ओर लाईनिंग बनाने की बात कहते हुए कहा कि सड़क किनारे स्थित दुकानदारों को लाईनिंग के बाहर समान नहीं रखने के लिए निर्देश देना है। डीसी ने कहा कि निर्देश का पालन नहीं करने वाले दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमित भुमि पर रखे गए समानों को जब्त किया जाना है। डीसी ...