भागलपुर, दिसम्बर 2 -- शहर में इन दिनों स्टेशन रोड पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है, वहीं दूसरी ओर मुख्य सड़क पर भयंकर जाम लग रहा है। जाम की समस्या यहां नियमित रूप से बढ़ती जा रही है। स्टेशन रोड में सड़क निर्माण के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है, जिससे एनएच सड़क पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। फलस्वरूप अपर रोड, चौक बाजार और सब्जी मंडी क्षेत्र में जाम की स्थिति बढ़ गई है। जाम लगने से आम लोग, राहगीर, स्कूली बच्चे सहित मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर फैले अतिक्रमण और अव्यवस्थित दुकानों के कारण स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है। शहर के कई रोडों के दोनों किनारों पर ठेला, टोटो चालक, फुटपाथी दुकानदार और सब्जी विक्रेताओं ने सड़क का बड़ा हिस्सा अतिक्रांत कर लिया है, जिससे वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी जाम म...