भभुआ, अक्टूबर 6 -- (चाय चौपाल) भभुआ। शहर में रोड जाम की समस्या आम बात हो गई है। पर्व-त्योहार और लग्न के समय यह समस्या और बढ़ जाती है। इस समस्या को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शहर के लोगों से बातचीत की। शहरवासी रोड जाम की समस्या के तीन प्रमुख कारण बताए। पहला वाहनों की अवैध पार्किंग, दूसरा ऑटो व ई रिक्शा को जहां-तहां खड़ा कर यात्रियों को सवार करने व उतारने और तीसरा अतिक्रमण। इससे जाम में न सिर्फ वाहन फंसते हैं, बल्कि राहगीर भी परेशान होते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल-कॉलेज आने-जानेवाले बच्चों को होती है। वह जैसे-तैसे जहां से जगह मिली, उधर से ही निकलने की कोशिश करते देखे जाते हैं। यह समस्या सबसे ज्यादा चौक-चौराहा और कचहरी पथ तथा चौ बाजार पथ में दिखती है। हालांकि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस तैनात रहती है। फिर भी बीच-ब...