गुड़गांव, दिसम्बर 2 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। राजधानी से सटे गुरुग्राम में सड़कों को सुरक्षित और यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ एक बड़ा और प्रभावी अभियान चलाया है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन की देखरेख में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत सिर्फ एक महीने में दस हजार से अधिक चालकों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। यातायात पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक से 30 नवंबर 2025 की अवधि के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाते हुए पाए गए कुल 10 हजार 245 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर-व्हीकल अधिनियम के तहत चालान किए गए। इन चालानों से वसूली गई कुल जुर्माना राशि 52 लाख 85 हजार रुपये है। ट्रैफिक पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार रोजाना 341 वाहन चालक गलत दिशा में वाहन चला रहे है। गुर...