बलिया, जनवरी 1 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग ने जनवरी माह के लिए आपूर्ति का नया शेड्यूल जारी किया है। इस बार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए बिजली कटौती का समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है। अवर अभियंता राम विलास खरवार के अनुसार, जनवरी माह में पूरे क्षेत्र में निर्धारित समय के अनुसार ही बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती मुख्य रूप से लाइन चेकिंग, ट्रांसफार्मर पर रखरखाव और ओवरलोड प्रबंध के लिए आवश्यक है। तहसील क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन दो बार अल्प अवधि के लिए आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 6 से साढ़े सात बजे तक था दोपहर 1.15 बजे से सवा दो बजे तक होगी। ग्रामीण फीडर पर अधिक समय की नियमित कटौती निर्धारित की गई है। यह कटौती सुबह 7.15 बजे से 10.15 बजे तथा दोपहर 12.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक होगी। स्पष्ट किया है कि ...