सीवान, मई 13 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के सोनार टोली में रविवार रात करीब 9.30 बजे रुपये के लेनदेन में युवक ने एक दूसरे युवक को गोली मार दी। घायल युवक स्थानीय निवासी सहदेव साह के पुत्र शुभम सोनी है। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जाता है कि शुभम सोनी और स्थानीय निवासी पीयूष सोनी के बीच रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते हाथापाई में बदल गयी। जबतक कोई कुछ समझ पाता कि इससे पहले ही पीयूष से अपने पास रखे हथियार से गोली दाग दी। इस घटना में शुभम के चेहरे के पास से होते हुए एक गोली गुजर गयी जबकि दूसरी गोली इसके कंधे के समीप जा लगी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल हो इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा...