गोपालगंज, मई 18 -- छात्र व युवा शक्ति के द्वारा शहर की प्रमुख सड़कों पर मार्च निकालकर किया गया विरोध-प्रदर्शन विरोध मार्च के अंत में मौनिया चौक पर प्रदर्शनकारियों ने सूबे के डिप्टी सीएम का जलाया पुतला गोपालगंज,हमारे संवाददाता। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर दरभंगा में दर्ज हुए मुकदमे के खिलाफ रविवार को शहर में छात्र व युवा शक्ति द्वारा एक विरोध मार्च निकाला गया। विरोध मार्च के दौरान नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हुए केस को वापस लेने की मांग की। विरोध मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मौनिया चौक पर समाप्त हो गया। जहां सूबे के डिप्टी सीएम का पुतला दहन किया। पुतला दहन का नेतृत्व पूर्व जाप जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने ने कहा कि 15 मई को राहुल गांधी कांग्रेस के बड़े व संसद म...