सीवान, अगस्त 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोटर अधिकार यात्रा को लेकर शहर का माहौल शुक्रवार की सुबह से ही काफी गहमागहमी वाला बना रहा। गोपालगंज मोड़ से तरवारा मोड़ तक कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं के कटआउट, बैनर-पोस्टर व झंडे से पूरा रास्ता भरा पड़ा था। राहुल गांधी व तेजस्वी यादव जिन्दाबाद व इंडिया गठबंधन जिन्दाबाद के नारे से पूरा शहर गूंजता रहा। यूं तो राहुल गांधी व तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं का शहर में आगमन दोपहर बाद हुआ, लेकिन कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के तमाम छोटे-बड़े नेता सुबह से ही यात्रा को अंतिम रूप देने में जुट गए। गोपालगंज मोड़ से लेकर तरवारा मोड़ तक का नजारा देखते ही बन रहा था। गोपालगंज मोड़ पर राजेन्द्र उद्यान के ठीक सामने राहुल गांधी का विशाल कटआउट व आईबी के मुख्य द्वार से ठीक पहले कांग्रेस के र...