बदायूं, सितम्बर 6 -- बदायूं। शहर के गांधी ग्राउंड में विजयी दशमी पर्व के उपलक्ष्य पर्व में श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी तमाम आयोजन कराने वाली हैं। इसमें शिव बारात से लेकर श्रीराम बारात एवं रामलीला का आयोजन किया जायेगा। कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परिसर की साफ-सफाई से लेकर अन्य कार्यों को शुरू किया गया है। लाइट-टैंट का ठेका दिया गया है तो वहीं कलाकार बुक किये गये हैं। श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से शहर के गांधी मैदान में 16 सिंतबर से रामलीला का आयोजन शुरू किया जायेगा जो 23 अक्तूबर तक चलेगा। वहीं 15 अक्तूबर तक की लीला मंचन एवं अन्य कार्यक्रम जारी कर दिये गये हैं बाकी कार्यक्रम बाद में जारी किये जायेंगे। इस बीच श्रीराम बारात, शिव बरात और रामलीला व विजयी दशमी पर्व पर रावण पुतला को दहन किया जायेगा। कमेटी ने इस बार दरभंगा बिहार से मिथिल...