मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद में होने वाली छह राम लीलाओं में मिश्रित शैलियों की रामलीलाओं का मंचन देखने को मिलेगा, जहां दो स्थानों पर मुरादाबाद शैली की रामलीलाएं नजर आएंगी। वहीं मथुरा और वृंदावन शैली की रामलीलाओं का मंचन होगा। दो स्थानों पर सामान्य लीलाएं होंगी। रामलीला मैनेजिंग कमेटी के तत्वावधान में श्री राम सिंह कुंती कला संगम रामलीला मैदान लाइनपार में रामलीला का मंचन करा रहा है। कमेटी के रोहित बंसल ने बताया हमारे यहां मुरादाबादी शैली की राम लीला होगी। श्री रामलीला समिति युवा केंद्र दीन दयाल नगर में रामलीला करा रहा है। यहां 23 सितंबर से लीला का मंचन आरंभ होगा। महामंत्री पीयूष गुप्ता ने बताया हमारे यहां सौरभ यादव एवं पार्टी मुरादाबादी शैली की रामलीला करेगी। प्राचीन श्री राम लीला कमेटी पुराना दसवां घाट पर 21 सितंबर से रा...