जमशेदपुर, जून 16 -- जिले में अपराध नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने शनिवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई एसएसपी पियुष पांडेय के निर्देश पर की गई, जो रातभर चली। अभियान में पुलिस ने 77 संदिग्धों को गिरफ्तार किया और शहर के 100 से अधिक होटलों व लॉजों में औचक छापेमारी कर वहां रह रहे लोगों के दस्तावेजों की जांच की। सूत्रों के अनुसार, जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की गई। पुलिस पदाधिकारी खुद सड़क पर उतरे और होटल, धर्मशाला, लॉज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों पर सक्रियता दिखाई। अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। इस दौरान पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित होटलों और लॉजों में छानबीन की। वहां रह रहे लोगों से पहचान पत्र मांगे गए और उनका सत्यापन किया गया। कई ऐसे लोग ...