कटिहार, नवम्बर 11 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि सोमवार को शहर में दिन भर जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विधानसभा चुनाव को लेकर सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही से भी जाम की स्थिति बनी रही। शहीद चौक से मिरचाईबाड़ी, शिवमंदिर चौक से अस्पताल रोड, एमजी रोड, बाजार समिति से डीएस कालेज की ओर जाने वाली सड़क सहित विभिन्न सड़कों पर करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। ओवर ब्रिज पर जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम हटाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ नगर पुलिस को भी मशक्कत का सामना करना पड़ा। जाम की स्थिति ऐसी रही कि शहीद चौक से मिरचाईबाड़ी की ओर आने-जाने वाले लोगों व वाहन चालकों को वैकल्पिक रूट से लंबी दूरी तय कर आवागमन करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद जाम की स्थिति से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली। बताते चलें कि विधानसभा चुन...