दरभंगा, जुलाई 4 -- शहर में रनिंग ट्रैक की सुविधा नहीं होने से बच्चे, युवा, महिला और बुजुर्ग सुबह सुनसान सड़कों पर दौड़ने को मजबूर हैं। बुजुर्ग अपनी सेहत सुधारने के लिए दौड़ते हैं। युवा पुलिस और सेना की बहाली की तैयारी के लिए दौड़ते हैं। कुछ बच्चे रेसिंग में करियर बनाने का सपना लेकर दौड़ते हैं लेकिन शहर में न तो रेसिंग ट्रैक है, न ही कोई अन्य सुविधा। लोग सड़कों पर ही दौड़ते हैं। इससे बच्चों और युवाओं को नुकसान ज्यादा होता है। कई बच्चों ने कहा कि यदि शहर में रेसिंग ट्रैक हो तो वे बेहतर अभ्यास कर सकते हैं। इनका कहना है कि यदि जिला स्तर पर ग्राउंड और अन्य सुविधाएं मिलें तो यहां के बच्चे भी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हर में रनिंग ट्रैक की सुविधा नहीं होने से बच्चे, युवा, महिला और बुजुर्ग सुबह सुनसा...