आगरा, जून 26 -- आगामी दिनों में बारिश के अलर्ट है। बारिश के दौरान पाइप लाइन की खुदाई का काम अधूरा पड़ा है। बिजली विभाग की अनदेखी से कालोनी के बीच सड़क से होकर मकान पर गिरासू बिजली का पोल लाइन सहित लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती हैं। इन स्थितियों से लोग कठिनाइयों का सामना करने को मजबूर हैं। अधिकारियों से मौखिक और सोशल नेटवर्क के जरिए वायरल करके भी संज्ञान में लाने में लगे हैं। यादव नगर में मकान पर गिरासू बिजली लाइन शहर की नगर पालिका परिषद के ठीक सामने यादव नगर कालोनी है। कालोनी की मुख्य सड़क पर बीच में बिजली की लाइन समेत पोल जड़ में टूट गया है। जिससे पोल लाइन के साथ एक मकान पर गिरासू हालत में है। जबकि कालोनी की मेन लाइन होने के कारण चालू है। इससे लोगों को करंट समेत लाइन के गिरने का डर सताता है। कालोनी के लोगों ने इस बारे में विद्युत विभाग ...