बगहा, अप्रैल 26 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक शनिवार को मेयर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व निर्धारित सभी 7 एजेंडों पर विचार और निर्णय लिया गया। मेयर ने बताया कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित मुख्य और अन्य नालों की बरसात पूर्व सफाई के जारी कार्य की समीक्षा और विचार हुआ। विशेष रूप से मुख्य नालों को तल से सफाई और उड़ाही को वार लेबल पर पूरा करने का उन्होंने निर्देश दिया है। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में विज्ञापन होर्डिंग की निविदा को तत्काल प्रकाशित कराने और उसी के अनुसार वर्ष 2025-26 के लिए बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। गर्मी के मौसम को ध्यान में रख कर नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में 4 सार्वजनिक जगहों पर जल्द से जल्द प्याऊ के लगाने पर चर्चा और विचार ...