खगडि़या, जून 9 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया शहर में यातायात नियमों की अनदेखी हो रही है। जिससे शहर में जाम की समस्या प्रतिदिन उत्पन्न हो रही है। स्थिति यह है कि सड़क पर ही ई रिक्शा व टेम्पों लगाकर सवारी को बिठाया जा रहा है। वाहन चालाकों की मनमानी का आलम यह है कि जैसे-तैसे वाहन सड़क पर खड़ी कर यात्री को बिठाया जाता है तो वहीं बड़े वाहन भी शहर में प्रवेश कर रही है। जिससे शहर में जाम की समस्या बना हुआ है। यहां तक कि शहर में अब ट्रैफिक पुलिस भी तैनात हैं। पर, इसका असर शहर में जाम की समस्या निदान में नहीं हो रहा है। हाल के कुछ माह में शहर में जाम की समस्या से निदान के लिए यातायात नियम बनाकर ई रिक्शा व टेम्पो के लिए रूट तय भी किए गए। पर, यह लागू नहीं दिख रही है। जिससे भी जाम की समस्या जस की तस बनी है। खासकर शहर के राजेन्द्र चौक हो या फिर स्टेशन र...