सीतामढ़ी, फरवरी 14 -- सीतामढ़ी। शहर के आरडी पैलेस के पीछे मोबाइल व्यवसायी को चाकू मारकर की गई 3.5 लाख की लूट में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बदमाशों के निशानदेही पर व्यवसायी से लूटी गई मोबाइल शहर के मध्य स्थित लखनदेई नदी से गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया है। वहीं लूट के रुपये से खरीदी गई अपाचे बाइक व लूट की घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल गोट वार्ड 38 निवासी शैफ अली और मो. शारुख के रुप में की गई है। इसकी जानकारी सदर अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के आरडी पैलेसे के पीछे मोबाइल दुका...