मेरठ, सितम्बर 25 -- नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे 700 से अधिक मोबाइल टावरों पर जांच का आदेश दिया है। आरोप है कि नगर निगम क्षेत्र में बिना किसी लाइसेंस शुल्क के ही मोबाइल कंपनियां सार्वजनिक अथवा निजी संपत्तियों पर टावर का संचालन किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश खुराना ने शिकायत की थी कि नगर निगम क्षेत्र में वर्ष 2013 से बिना लाइसेंस शुल्क अथवा किराए के मोबाइल टावर का संचालन किया जा रहा है। इससे नगर निगम को लाखों रुपये की वित्तीय हानि हो रही है। इस शिकायत के आधार पर नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति में मुख्य नगर लेखा परीक्षक (एमएनएलपी) अमित भार्गव और लेखाधिकारी कृष्ण बिहारी पाठक को सदस्य बनाया गया है। निगम के प्रभारी किराया सहायक न...