मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरनगर। शहर में स्कू लों की छुट्टी व शोभायात्रा निकलने पर पूरा शहर कई घंटे जाम की चपेट में रहा। शहर के मुख्य चौराहे छुट्टी होने के बाद पुरी तरह की जाम की चपेट में आ गए, जिससे लोग काफी देर तक अपने वाहनों के साथ चौराहों पर जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर खडे होकर जाम खुलवाने की मशक्कत करती रही, लेकिन आमजन को कोई राहत नहीं पहुंचा पायी। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे स्कूली की छुट्टी हुई, जिससे मुख्य चौराहों पर जाम की स्थिति बन गयी। इसी बीच शहर से शोभायात्रा भी निकल रही थी, जिसके कारण चौराहों व मुख्य मार्गो पर जाम की स्थित और भी विकट हो गयी। शहर के मुख्य चौराहे व मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम की चपेट में आ गए। दोपहर के समय शहर के मिनाक्षी चौक, अस्पताल तिराहा, नावल्टी चौराहा, शिव चौक, झांसी रानी चौक पर भयंकर जाम लग...