मधुबनी, नवम्बर 20 -- मधुबनी। शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने मुख्य चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि शहर के किसी भी मुख्य चौक पर कचरा फेंकने की प्रवृत्ति पर तुरंत रोक लगाई जाए और अस्थायी कचरा डंपिंग साइट किसी भी हालत में न बनने दी जाए। उन्होंने आदेश दिया कि जहां भी खाली स्थान उपलब्ध हैं, वहां डस्टबिन लगाए जाएं ताकि कचरा सड़क पर न गिरे और लोग निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालें। नगर आयुक्त ने विशेष रूप से गिलेशन बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक, गांधी चौक, तिलक चौक, स्टेशन चौक और शंकर चौक का निरीक्षण करते हुए सड़क किनारे रखे गए डस्टबिन तथा बिखरे कचरे की स्थिति पर अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। हर प्वाइंट का निरीक्षण कर समाधान का आदेश न...