सीवान, मई 19 -- सीवान, निज प्रतिनिधि । पुलिस ने रविवार को दो अज्ञात शवों का पोस्टमार्टम कराया। पहला शव शहर के व्यवहार न्यायालय के समीप मिला था। काफी कोशिश के बाद भी इसकी पहचान नहीं की जा सकी। बाद में, पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी। पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखवा दिया गया है। वहीं, दूसरा शव मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत एक युवक का है। कई दिन पहले इसे इलाज के लिए वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसके बाद युवक की मौत हो गयी। हालांकि, इस शव की भी अबतक पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखवा दिया है। यदि इनके परिजन या घरवाले आते हैं तो इन्हें शव को सौंप दिया जाएगा। वैसे पुलिस इन शवों का पता लगाने के लिए अपने स्तर से सोशल मीडिया पर जानकारी ...