लखीसराय, अप्रैल 25 -- लखीसराय। शहर के पुरानी बाजार छोटी दुर्गा मंदिर परिसर स्थित नगर परिषद कार्यालय के सभापति कक्ष में गुरुवार को सभापति अरविंद पासवान के अध्यक्षता में नगर परिषद सशक्त स्थाई समिति की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से शहर के सभी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल का चयन कर ओपन जिम लगाने के साथ विभन्नि विकास योजना की स्वीकृति के साथ दो चहेते संविदाकर्मी एक महिला एक पुरुष का वेतन वृद्धि करने का भी नर्णिय लिया गया। गर्मी को देखते हुए शहर के सभी बंद पड़े चापाकल मरम्मती का भी नर्णिय लिया गया। बाहरी लोगों के सुविधा के लिए शहर के एनएच 80 मुख्य सड़क के दोनों छोर पर प्रवेश द्वार साइनेज बोर्ड लगाने का भी नर्णिय लिया गया। इसके अलावे विभन्नि वार्ड में नाली सफाई मरम्मती, कुंआ का जीणोद्धार सहित अन्य विकास योजना को अमली जामा पहनाने के लिए स्वीकृति क...