गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में मार्च तक पांच सीएनजी स्टेशन शुरू करने की तैयारी चल रही है। ये नए स्टेशन शहर में सीएनजी की उपलब्धता को बढ़ाएंगे, जिससे वाहन मालिकों को लाभ होगा और प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। जिसमें पांच स्टेशनों पर काम चल रही है। जो तीन महीने में वाहनों के लिए सीएनजी मिलना शुरू हो जाएगा। पांच और स्टेशनों निर्माण करने की योजना: हरियाणा सिटी गैस कंपनी के अनुसार गुरुग्राम-सोहना रोड, सोहना रोड, ओल्ड गुरुग्राम, गुरुग्राम-फर्रुखनगर रोड, द्वारका एक्सप्रेसवे में सीएनजी स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मार्च में शुरू होने से 50 से 80 हजार वाहन चालकों सीएनजी की सुविधा मिलेगी। अभी वाहन चालकों को सीएनजी के लिए नहीं भटकना पड़ता है। यहां पर एक किलो किलो ग्राम क्षमता का एक सीएनजी होगा। शहर के लोगों में बढ़ी सी...