सीतामढ़ी, अगस्त 14 -- सीतामढ़ी। शहरी क्षेत्र में महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 75 लाख रुपए की लागत से 30 सीट वाला पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार की योजना में शामिल है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस निर्माण के लिए आदेश जारी करते हुए स्वीकृति राशि, मॉडल डिज़ाइन और एस्टीमेट भी उपलब्ध करा दिया है। नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि शहर में अब तक महिलाओं के लिए पर्याप्त सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण खासकर बाजार आने वाली महिलाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। पिंक टॉयलेट के निर्माण से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी और महिलाओं को साफ-सुथरी एवं सुरक्षित सुविधा उपलब्ध होगी। राष्ट्रीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में लिया गया निर्णय: विभाग के द्वारा ज...