गुड़गांव, मार्च 8 -- गुरुग्राम। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर शनिवार को गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की तरफ से महिलाओं के लिए दो रूट पर सिटी बस चलाई जाएंगी। महावीर चौक से इन बसों को जीएमडीए की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन भांकर रवाना करेंगी। बसों में महिलाओं के लिए किराये को लेकर किसी तरह की छूट नहीं दी है। उन्हें अन्य दिनों की तरह किराये का भुगतान करना होगा। सिर्फ खास यह रहेगा कि यह बस सिर्फ महिलाओं के लिए होगी। इन बसों में पुरुषों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। जीएमसीबीएल ने रूट नंबर 215बी और रूट नंबर 116ई पर महिलाओं के लिए सिटी बस चलाने का फैसला लिया है। रूट नंबर 215बी पर गुरुग्राम बस स्टैंड से ओल्ड दिल्ली रोड होते हुए गांव डूंडाहेड़ा तक यह बस चलेगी। रूट नंबर 116ई पर मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर ब...