लखीसराय, दिसम्बर 22 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में महिलाओं की बुनियादी सुविधाओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। शहर में आज भी महिलाओं के लिए समुचित प्रशाधन गृह की व्यवस्था नहीं है, जिससे उन्हें रोजमर्रा के कार्यों के दौरान गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस मुद्दे को लेकर मारवाड़ी महिला समुदाय की अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ-साथ माहुरी समाज की महिलाओं ने भी कई बार चौक-चौराहों पर महिला प्रशाधन गृह के निर्माण की मांग उठाई, लेकिन अब तक ठोस पहल नहीं हो सकी है। शहर के केआरके मैदान में वीआईपी आगमन को लेकर अस्थायी रूप से शौचालय का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन आम महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान को लेकर प्रशासन की संवेदनशीलता कहीं नजर नहीं आती। लखीसराय शहर में जिले भर से हजारों महिलाएं रोज बाजारों में खर...