गुड़गांव, अप्रैल 10 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में भगवान महावीर की जयंती महामहोत्सव के रूप में मनाई गई। उनकी जयंती पर गुरुग्राम महावीरमय हो गया। सदर बाजार के जैन मंदिर से निकली शोभायात्रा में सबसे आगे श्रद्धालु धर्मध्वज लेकर चल रहे थे। बैंड-बाजों पर जैन समुदाय के पुरुष, महिलाएं, नाचते झूमते चल रहे थे। रथों पर भगवान महावीर के चित्रों को रखकर अहिंसा का संदेश दिया गया। जैन समुदाय की ओर से सदर बाजार के जैन मंदिर से लेकर महावीर चौक तक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भारी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए। यात्रा में तरह-तरह की झांकियां शामिल थी। बैंडबाजे के साथ निकली शोभायात्रा में भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। झांकियों के माध्यम से भगवान महावीर के संदेश का प्रचार किया गया। भगवान महावीर अभ्युदय आतिशय क्षेत्र भगवान महावीर पार्क में भग...