नई दिल्ली, मई 13 -- शहरवासियों के लिए अब शहर में वाहन खड़ा करने के लिए फ्लेक्सी फेयर पार्किंग सिस्टम लागू किया जाएगा। पार्किंग के लिए शहरवासियों से अब पीक, नॉन पीक, वीकडेज, वीकेंड, क्षेत्र की सघनता और वाणिज्यिक क्रियाकलाप के हिसाब से अलग-अलग शुल्क वसूला जाएगा। अब 12 मीटर चौड़ी सड़क और गली पर भी पार्किंग चल सकेगी। कम से कम दो पहिया वाहन से 15 और चार पहिया से 30 रुपये वसूला जाएगा। नई पार्किंग नियमावली लागू होने के बाद अब कानपुर नगर निगम ने भी सर्वे शुरू कर दिया है। नगर निगम की टीम 42 स्मार्ट पार्किंग के अतिरिक्त कई अन्य जगह पर पार्किंग को चिन्हित करके वहां पर शहरवासियों की गाड़ियों को लगवाया जाएगा। इसके बदले में शहरवासियों से अलग-अलग दरों से पैसा लिया जाएगा। निर्धारित स्थान से अतिरिक्त पार्किंग नहीं होगी। प्रबंधन व टेंडर के लिए दो कमेटी बनी...