रांची, मई 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर भारतीय सेना की कार्रवाई से बुधवार को राजधानी में जश्न का माहौल रहा। स्कूल-कॉलेजों में गर्व साझा किया गया। मंदिरों में पूजा की गई। युवाओं ने आतिशबाजी की। सड़कों पर लोग हाथ में तिरंगा लेकर उतरे और भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिन्द..., के नारे लगाए। लोगों का कहना था कि पहलगाम घटना का सेना ने न केवल जबर्दस्त बदला लिया, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर से बहनों को न्याय भी दिलाया है। रातू रोड में मिठाईयां बांटी गईं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में गैलेक्सिया मॉल, रातू रोड के पास मिठाई बांटी गईं और आतिशबाजी की गयी। संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। ललित नारायण ओझा, शुभम जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, सुजीत वर्...