सीवान, नवम्बर 13 -- सीवान। शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन की ओर से अब तक किसी प्रकार का छिड़काव अभियान शुरू नहीं किया गया है। इससे स्थानीय लोग डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के बढ़ने की आशंका से चिंतित हैं। मच्छरों का हमला शाम होते ही तेज हो जाता है। लोगों का कहना है कि हर साल नगर परिषद की ओर से मच्छरों के खात्मे के लिए दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग की जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा कोई अभियान शुरू नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...