दरभंगा, नवम्बर 24 -- दरभंगा में मच्छरों का कहर बढ़ गया है। इससे लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और बड़े-बुजुर्ग रातभर करवटें बदलने को मजबूर हैं। मच्छरों के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका भी बढ़ती जा रही है। इसके लिए लोग नगर निगम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि न तो नालों की ठीक से सफाई हो रही है और न ही दवा छिड़काव और फॉगिंग का काम किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम की उदासीनता के कारण इलाके में मच्छरों का आतंक कई गुना बढ़ गया है। शहर इस समय मच्छरों के भारी प्रकोप से जूझ रहा है। हालत यह है कि लोगों का घरों में रहना तक मुश्किल हो गया है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं, बड़े-बुजुर्ग रातभर करवटें बदलने को मजबूर हैं। लगातार बढ़ते मच्छरो...