बुलंदशहर, सितम्बर 16 -- गर्मी के बढ़ते तेवरों से लोग पसीना-पसीना हो गए हैं। मंगलवार को दोपहर के समय मई-जून महीने जैसी गर्मी का अहसास हुआ। गर्मी में लोगों का हाल-बेहाल हो गया। हालांकि देहात क्षेत्रों में झमाझम बारिश से मौसम बदल गया, लेकिन शहर में शाम तक गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। तापमान गिरावट के बाद न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो अभी तीन दिनों तक धूप-छांव के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ रहेगा। मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम साफ होने पर गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। मंगलवार को गर्मी के चलते लोग सुबह से बैचेन रहे। दिन बढ़ने के साथ सूर्यदेव के तेवर तल्ख होने पर तेज गर्मी का अहसास हुआ। दोपहर के समय गर्मी में बचाव के लिए लोगों ने विभिन्न उपाय किए, ...