बिहारशरीफ, मई 25 -- शहर में भूमिहीनों के लिए बनेगी बहुमंजिला इमारत : मंत्री नगर विकास एवं आवास मंत्री पहुंचे सिलाव भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर लिया फीडबैक फोटो: सिलाव मंत्री-सिलाव में रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा। सिलाव, निज संवाददाता। सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा रविवार को नवादा जाने के क्रम में कुछ देर तक सिलाव में रुके। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्की लेते हुए विधानसभा चुनाव से पहले फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में भूमिहीनों को आवास देने के लिए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने की योजना है। इसके लिए सरकारी स्तर पर जमीन की व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चिन्हित लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए राशि उपलब्ध करायी जा रही है। इससे पहले ...