फरीदाबाद, जुलाई 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में गुरुवार सुबह करीब 9 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटकों की तीव्रता इतनी थी कि कुछ ही सेकेंड में लोग अपने घरों से घबराकर बाहर निकल आए। सोसायटियों और रिहायशी इलाकों में लोग अचानक हुए कंपन से सहम गए। घरों में पंखे और कुर्सियां हिलने लगीं। वहीं कई स्थानों पर लोग एक-दूसरे को फोन कर स्थिति की जानकारी लेते नजर आए। ग्रेटर फरीदाबाद में 150 से अधिक हाईराइज सोसाइटियां है। इनमें लाखों लोग निवास करते हैं। भूकंप से सबसे अधिक खतरा हाईराइज को रहता है। यहां अन्य दिनों की तरह गुरुवार सुबह लोग अपने रोजमर्रा के कामों में व्यस्त थे, तभी 9.5 बजे पर अचानक धरती हिली, जिससे कुछ समय के लिए लोग सहम गए। इस दौरान महिलाओं और बच्चों में ज्यादा घबराहट देखी गई। कुछ स्कूलों में बच्चों को तत्काल खुल...