हाथरस, जनवरी 22 -- हाथरस। देश की सर्वोच्च और उच्च न्यायालय द्वारा सड़क, फुटपाथ और सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाए जाने को लेकर आदेश दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी सरकारी मशीनरी सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश पालन करते हुए सड़क और सरकारी भूमि पर बने धार्मिक स्थानों को नहीं हटवा सकी हैं। आज भी शहर के कई इलाकों में सड़क और फुटपाथ पर धार्मिक स्थान बने हुए हैं। जिसके चलते इन इलाकों में हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट द्वारा सड़क, रोड, फुटपाथ और सार्वजनिक जमीन पर कब्जा कर बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाकर सड़क और सरकारी जमीनी को कब्जा मुक्त कराए जाने के आदेश दिए चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी आज भी शहर के ...