दरभंगा, सितम्बर 9 -- लहेरियासराय। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही जिला प्रशासन जाम की समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाएगा, पर प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। शहर में सोमवार को भीषण ट्रैफिक जाम से कड़ी धूप में लोग दिनभर कराहते रहे। एक किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को घंटों का समय लग रहा था। बता दें कि शहर की सड़कों से करीब चार लाख लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। इन लोगों को जाम के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। शहर की सड़कों पर दिन-प्रतिदिन चार चक्का व दो चक्का वाहनों का आवागमन बढ़ता ही जा रहा है। वाहनों की संख्या के हिसाब से सड़कें चौड़ी नहीं हो रही हैं। इसके कारण शहर में जाम की समस्या अक्सर बनी रहती है। जाम का एक मुख्य कारण है शहर की सड़कों पर अतिक्...