मैनपुरी, जून 12 -- भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गर्मी के बीच बिजली कटौती लोगों को रुला रही है। गुरुवार को शहर के राजा का बाग, मोहल्ला चौथियाना, पुरानी मैनपुरी, नगरिया, बागवान, कटरा, महमूदनगर, देवीरोड, मोहल्ला अग्रवाल, राजीव गांधी नगर, जनयुग नगर, श्रंगार नगर, यादव नगर आदि इलाकों में बिजली कटौती पूरे दिन हुई। आधा घंटे भी लगातार बिजली नहीं चली। जिससे गर्मी में लोग बेचैन बने रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी 10 से 12 घंटे की कटौती हुई। भीषण गर्मी में बिजली कटौती शहर से लेकर गांव तक लोगों को रुला रही है। शहर में बुधवार की रात में भी बिजली चार बार गुल हुई। ग्रामीण इलाकों में तो रात 11:30 बजे तक बिजली आती-जाती रही। जिससे लोग सो नहीं सके। गुरुवार को दिन में भी कटौती का खेल जारी रहा। सुबह 8 बजे से लेकर सांय 8 बजे ...