गाज़ियाबाद, जुलाई 11 -- गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार रात 10 बजे से ट्रक, बस, कैंटर, ट्रैक्टर आदि भारी वाहन शहर में प्रतिबंधित कर दिए गए। डायवर्जन को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्वाइंट पर बैरियर लगाकर यातायात पुलिस की तैनाती कर दी गई है। यह डायवर्जन प्लान आगामी 25 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि 25 जुलाई तक संपर्क मार्गों से भी भारी वाहन और बसें शहर में नहीं आ सकेंगे। गंगनहर पटरी, कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, दिल्ली-मेरठ मार्ग और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहन तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर से शहर में आने की बजाय चौधरी चरण सिंह मार्ग, यूपी गेट से एनएच-नौ से जाएंगे। दिल्ली की तरफ से हरिद्वार, अमर...